डी.एम. प्रोफाइल
श्रीमती प्रियंका निरंजन, आईएएस बैच: – 2013 कैडर:-यू.पी. ID:1516
गृह जनपद : लखनऊ (यू०पी०), शिक्षा : परास्नातक
श्रीमती प्रियंका निरंजन, 2013 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं जो जनपद बस्ती में बतौर जिलाधिकारी पद पर तैनाती से पूर्व जनपद जालौन में बतौर जिलाधिकारी जालौन, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र० सरकार तथा मुख्य विकास अधिकारी जनपद मिर्ज़ापुर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर चुकी हैं |